Friday, May 6, 2011

चोरो और आतंकवादियो को जनरल नालेज न बनाये

नमस्कार मित्रो...
एक लम्बे अन्तराल के बाद मै आप लोगो के बीच एक बार फिर हाजिर हु..
क्या करे आज कल का माहौल बहुत गर्म है. महिना भी गर्मी का है और semestr परीक्षा भी दिमाग गर्म की हुई है साथ ही साथ इस सेमेस्टर मैंने क्लास कुइच कम की तो गुरु जी का दिमाग भी गर्म है .
अभी इन सब गर्मियों को कम करने में लगा था तभी अमेरिका ने लादेन को मार गिराया और फिर मेरी गर्मी बढ़ गयी..
इस गर्मी का कारण था की अब लादेन तो निपट गया छोड़ गया गया तो अपने कुकृत्य जो अब जनरल नालेज कर रूप में बदल गये है ...
और हमको अभी कई जगह दाखिला लेने के प्रवेश परीक्षा देनी है जिसकी तैया मैंने पूरी कर ली थी लेकी अब ये मारा गया सो इसके बारे में भी पढना पड़ेगा...
सो मेरी दिमाग की गर्मी और बढ़ गयी..
अभी मै इसकी मौत के बाद मै इसके बारे में पढ़ रहा था की ये क्या है? कितना पैसा है इसके पास ? क्या करता है?कैसे करता है?
तो मेरे दिमाग में ये बात आई की इन आतंकवादियो और घपलेबाजो , चोरो को देश से भले न निकला जाये लेकीन जनरल नालेज से जरुर निकल दिया जाये..
हम कल अपना देश चलायेगे कोई टीचर बनेगा, कोई पुलिस बनेगा , कोई अभियंता बनेगा, कोई पत्रकार बनेगा , बनेगा या नही बनेगा इन लादेन और कलमाड़ी जैसे आतंकवादी और चोरो के बारे में क्यों पढ़ेगा..?
चोरो के बारे में जान कर कोई पुलिस कैसे बन सकता है...?
हमारे देश में सब्जेक्ट की कमी है क्या ?
इन सब के बारे में पढ़ते वक़्त कही न कही दिमाग में ऐसी बात जरुर आती है की ये तो बन गया जो इसको बनना था लेकी हमारे देश का शासन कितना कमजोर है की इनलोगों करने देता है जो ये करना चाहते है...और फिर दिमाग गुस्सा आ जाता है अपने देश के शासन के प्रति...
अभी जब लादेन मर था तो उसके बाद अख़बार में निकला था की सउदी अरब की ८०% सदके इसके बाप की कम्पनी ने बनवाई है और इसने सिविल इंजीनियरिंग की पढाई की थी..इत्यादि..
तो जो भी सिविल इंजीनियरिंग लड़का पढ़ा उसको एक अजीब सा गर्व हुआ ..
और जो भी लादेन के बारे में पढ़ा उनमे से अधिकतर लोगो ने यही कहा की जो भी हो इसने अमेरिका को पानी पिला दिया...
ये बाते कही न कही प्रदर्शित करती थी की की लोग न चाहते हुए भी लादेन से प्रभावित है...
लेकिन सत्य यही है की लोग प्रभावित हो जाते है इन लोगो के बारे में जान कर..
सो हमको यही लगता है की अगर हमको एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण करना है तो किताबो , मिडिया और जो भी संचार के माध्यम है इन सबको चोरो से दूर रखना होगा...

1 comment: