Sunday, March 27, 2011

आज कल के विज्ञापन , विज्ञापन कम और चरित्र प्रमाण पत्र ज्यादा लगते है

नमस्कार मित्रो ...
होली के बाद आप लोगो का मेरे ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है ...
मै इस होली में आपने घर गया था और जब मै घर जाता हु तो कोई काम नही होता मेरे पास तो केवल टी वी ही देख कर वक़्त बिताता हु ..
सो मैंने आपने पिछले पोस्ट में टी वी सीरियलों की बात की थी लेकिन जब इस बार मैने ये भी देखा की आज कल बाज़ार भी चाहे वो किसी विज्ञापन की बात हो या फिर फिल्मो की वो यूवाओ की नब्ज को महसूस कर लिया है और फिर इस मार्केट में एक व्यर्थ समझौता को स्थापित कर दिया है...
आप जरा ध्यान दीजिये तो पता चलेगा की किस तरह यूवाओ को समझ कर उनको ये बताया जा रहा है की ये बाजार केवल आपके लिए ही बनाया गया है ....
वैसे आप लोगो ने परफ्यूम के विज्ञापन जरुर देखा होगा की फला परफ्यूम लगाना ने लड़कियां लडको से फेविकोल जैसे चिपक जाएगी, ये टूथपेस्ट करने से लडकियाँ आपको बिल्डिंग के लिफ्ट में भी चुम्बन देगी, आपने एक अंडर वियर का विज्ञापन जरुर देखा होगा की जो लड़का उस अंडर वियर पहनता है उसको बहुत सारी लडकियाँ जंगल में उठा ले जाती है और फिर बाद में जब उस लडके को देखा जाता है तो उसके बदन पर बहुत सारे होठो के चिन्ह पाए जाते है...
हाला की ये विज्ञापन बहुत पुराने है लेकिन मैंने अभी कुछ दिन पहले होली वाले दिन एक मोबाइल का विज्ञापन देखा जिसमे ये दिखाया गया है की एक लड़का जिसके पास एक साधारण मोबाइल होता है फिर वो एक दुकान से कुछ खरीदता है और दुकानदार जो एक लडकी होती है ,के पास पास फुटकर पैसे नही होते है..तो वो दुकानदार लड़की उस साधारण मोबाइल वाले लड़के को फुटकर के बदले चोकलेट देती है..फिर उसी दुकान पर एक दूसरा लड़का आता है और उसके पास लावा का मोबाइल होता है और वो भी कुछ सामान खरीदता है और फिर बात फुटकर पर फस जाती है तो इस लावा मोबाइल वाले लडके को ये दुकानदार लड़की चोकलेट न देकर निरोध देती है...मतलब की लावा मोबाइल वाले लडके ही लडके समझे जाते है ...
फिर मै ये सोचने लगा की लडकियाँ आपसे आकर्षित होंगी ये बता कर विज्ञापन कंपनिया कितना ज्यादा व्यर्थ समझौता करती है ..लेकीन ऐसा कोई विज्ञापन नही आता जिसमे ये दिखाया गया हो की जिस तरह एक साथ बहुत सी लडकियाँ लडको से चिपक जा रही है उसी प्रकार ऐसा कोई सामान का विज्ञापन नही है जिससे की लडके भी उसी अनुपात में चिपक जाये ...
लेकिन फिर हमको लगा की विज्ञापन कंपनिया लडको के चरित्र को समझ कर विज्ञापन बनती है...
तभी तो लडकियों के चरित्र का भी चित्रण एक मोबाइल के विज्ञापन में ही किया गया है ...ये भी नया विज्ञापन है .
माईक्रोमैक्स मोबाइल जिसमे की आपको बहुत सारे कवर मिलेगे जिसका फायदा ये दिखाया गया है की एक लड़की के बहुत ज्यादा ब्वायफ्रैंड है और वो सबसे आपने मोबाइल के कवर को ही बदल कर मिलने जाती है जिससे की वो एक बार पकड़े जाने से बचती है ..
अत: इससे एक बात तो सच है की विज्ञापन कंपनियों ने लडको और लडकियों दोनों की नसों को थाम लिया है की आज के लडके क्या चाहते है और आज कल की लडकियाँ क्या करती है ?
अत:इन विज्ञापनों को देखने के बाद हमको लगा की ये विज्ञापन कम आज कल के युवाओ का चरित्र प्रमाण पत्र ज्यादा लगते है ...?
फिर मैंने सोचा की ऐसे विज्ञापनों पर रोक क्यों लगते की ये सब तो केवल खोखले दावे करते है और होता कुछ नही ...लेकीन फिर मैंने एक दिन बी कॉम की एक किताब पढ़ी जिसमे व्यर्थ समझौता के बारे में लिखा था और बताया था की व्यर्थ समझौता उसे कहते है जैसे कोई मजनू अपनी लैला से कहता है की मै तुम्हारे लिए असमान से तारे तोड़ कर लूँगा और उसे तुम्हारे बालो में सजाऊंगा और लैला इस बात को सुन कर उससे जीवन भर प्यार निभाने का वादा करती है ..लेकिन ये व्यर्थ समझौता है क्यों की इसको न्यायालय द्वारा पूरा नही कराया जा सकता ...
सो ये सब भी शायद व्यर्थ समझौता के अतर्गत ही आते होंगे...
अब चुकी बात मैंने फिल्मो की भी की है तो आज कल एक गाना मार्केट में आया है जो युवाओ को बेफिक्री और उनकी रंगबाजी को दर्शाता है ...जिसमे इसके सारे अवगुणों को बहुत सुंदर तरीके सुरबद्ध किया गया है और ये बताया गया है की आज का यूवा जनता सब कुछ है की लोग उसके कामो से खुश नही है फिर वो सब काम करता है ...
वो गाना है चार बज गये है लेकीन पार्टी अभी बाकि है ...
ये गाना भी किसी चरित्र प्रमाण पत्र से कम नही है ...
जो भी हो अब हमको तो इंतजार उस पल का है जब जीवन बीमा के विज्ञापन में भी ये दिखाया जाये की अगर आप जीवन बीमा कराते है तो इतनी लड़कियां आपके पास हमेशा मडराती रहेगी ..

Tuesday, March 22, 2011

जब जवाब भी कभी प्रश्न छोड़ जाता है......

नमस्कार मित्रो......
इस बार मै आपको कोई भी गहरी बात नही बताने जा रहा हु लेकिन जो बता रहा हु वो आपको कुछ गहराई में ले जाये ऐसा प्रयास करूंगा...
दोस्तों हम न जाने कितने लोगो से रोजाना मिलते है कुछ जानने वाले होते है तो कुछ नही जानने वाले , हम लोगो से या तो कुछ पूछते है या कुछ उनको बताते है
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आप किसी से कुछ पूछ रहे है और आपको उस प्रश्न का उत्तर पता है ऐसा आपको लगता है लेकिन अचानक से आप को लगे की नही हमको तो नही पता या फिर ऐसा कुछ हुआ की आपने किसी से कुछ पूछा और और उसने उसका उत्तर न देकर एक ऐसा उत्तर दिया जो खुद आपको एक सवाल के घेरे में खड़ा कर दे ..
मै दावा करता हु की आपके साथ ऐसा जरुर हुआ होगा लेकिन आप इन छोटी बातो को ध्यान नही दिए होंगे ..
क्या स्थिति होती है जब आपके प्रश्न से एक खुद प्रश्न खड़ा हो जाता है जिससे की आप सामने वाले की तुलना नही कर पाते की ये कैसा चरित्र है ...इसका अपने हिसाब से कितना ज्ञान है ? और कितना ज्यादा है या कितना कम..?
मेरे साथ ऐसी स्थिति दों बार उत्त्पन्न हुई लेकिन मै आज तक ये सोच नही पाया की उसका जवाब जो भी था वो उसके हिसाब से कितना सही था ?
अब मै आपको उन दोनों घटनाओ के बारे में बताने जा रहा हु ...
पहली और ताज़ा घटना ये है की मेरे एक मित्र ने एक बार कहा की उन्होंने आज तक सब्जी नही खरीदी है ...
और इस बात पर हम लोग उनका बहुत मजाक उड़ाते है लेकिन वो बुरा भी नही मानते आज भी ऐसी ही बात चल रही थी की आपने तो सब्जी भी नही खरीदी है आज तक तो उन्होंने कहा नही मैने खरीदी है .
फिर हमने पूछा की क्या खरीदी है?
तो वो बोले की लहसन और अदरक ....
फिर मैंने कहा की ये कोई सब्जी होती है ...?
फिर मै तुरंत सोचा की हमको तो पता है की ये सब्जी नही है लेकिन ये फिर है क्या ?
और मै तुरंत ही और लोगो से पूछा की लहसन और अदरक क्या है...तो वह बैठे अन्य लोगो ने बताया की ये चीजे मसाले के अंतर्गत आती है ..
अब सोचने वाली बात क्या है की हमको इतना पता है की ये दों चीजे सब्जी में नही आती लेकिन इस उत्तर एक प्रश्न ये खड़ा हुआ की आखिर इनका वर्गीकरण किसमें होगा ..?
अब दूसरी घटना ये है की एक बार मै मेस में यू ही बैठा था और मेस के दों छोटे छोटे बच्चे जिनकी उम्र करीब १० साल होगी..
मैंने उन दोनों को पास बुलाया उनमे से एक से मिने पूछा की मान लो की तुम्हारे पास दस रसगुल्ले है और तुमने उनको कही छुपा कर रख दिया है की बाद में जब मन होगा तब खाओगे लेकिन तुम्हारा मित्र (दुसरे लडके को इशारा करते हुए) जिसको तुम्हारे रसगुल्लों के बारे में पता है ने जा कर दस रसगुल्लों में से चार रसगुल्ला खा लिया ...और जब तुम वहा गये तो तो देखे की वह पर सिर्फ पांच रसगुल्ले है.. तो कितने रसगुल्ले और हो जाये तो तुम्हारे दसो रसगुल्लों का हिसाब मिल जाये ..
हाला की उसको प्रश्न कई बार समझाना पड़ा लेकिन जब मैंने उसका उत्तर सुना तो मै खुद एक सवाल में घिर गया की इसका उत्तर सही है या गलत...?
इसने क्या सोच कर ये उत्तर दिया होगा ...
अब मै आप लोगो को उसका उत्तर बताता हु ...प्रश्न के हिसाब से तो उत्तर हुआ की अगर एक रसगुल्ला और मिल जाये तो दसो रसगुल्लों का हिसाब मिल जायेगा ...
लेकिन उसका उत्तर था की उसका मित्र चार रसगुल्ला खा ही नही पायेगा...
और उसका ये जवाब सुन कर मै फिर उसको सही उत्तर बता ही सका ....
क्यों की हमको उसका जवाब भी सही लग रहा था की वो छोटा लड़का चार रसगुल खा ही नही सकता...
लेकिन हमको अपना सवाल भी सही लग रहा था...
तो मित्रो कभी कभी हम खुद के द्वारा किये सवालो से घिर जाते है ....
और उसका जवाब भी कही न कही एक प्रश्न छोड़ जाता है..............

Saturday, March 19, 2011

मेरे ढाई महीने बराबर लाडो के पांच साल

नमस्कार मित्रो....
इस बार मै किसी एक विषय पर नही लिख रहा हु मै बस ये सोच रहा था और इसको कलमबद्ध कर दिया ...
होली का त्यौहार है और मै भी इस वक़्त अपने घर पर हु मै इस बार अपने घर करीब ढाई महीने बाद अपने घर गया सो इस बार हमको कोई नई खबर नही प्राप्त हुई ...
हाला की मेरे एक दोस्त ने हमसे फेसबुक पर पूछा था की घर पर सब कैसे है तो मैंने उससे कहा की अभी तो ये बात मैंने किसी घर वाले से पूछा ही नही ...फिर अगले दिन मैंने अपने घर वाले से पूछा की आप लोग कैसे है ?कोई नया समाचार ? तो माता जी बोली की नही कोई ऐसा नही है की तुमको पता न हो ...
फिर मैंने उनके उत्तर को याद कर लिया और उसके बाद जब मेरे वो दोस्त हमको ऑनलाइन मिले तो मैंने उनके प्रश्न की घर पर सब कैसे है का जवाब उनको दे दिया....
उसके बाद मै टी वी देखने लगा ...मुझे टीवी पर के परिवारिक झगड़े बहुत पसंद है क्यों उसको देख कर हमको शांति मिलती है की लोग लाख कहें की घोर कलयुग आ गया है फिर भी हमको ऐसा कोई परिवार दिखाई नही देता जिसमे की हमको एकता कपूर के टीवी के जैसे खतरनाक परिवार दिखाई देते है ...
फिर भी हम सब जानते हुए भी उनके परिवार में दिलचस्पी ज्यादा दिखाते है अपने परिवार के बजाय...
लेकिन जब मै इस बार टीवी देखा तो कलर्स पर न आना इस देश मेरी लाडो आ रहा था ... और फिर मैंने जो भी देखा वो मुझे थोडा भी समझ नही आ रहा था क्यों की सब किरदार जो मैंने ढाई महीने पहले देखे थे उनमे से बहुत कम ही हमको दिखयी दे रहे जब इसके में मैंने अपनी बहन से पूछा की ये नये चेहरे कौन है ...?
तो उसने बोला की पुराने वाले सब चले गये शिया और राघव की मौत हो गयी है और अब कहानी को पांच साल बाद दिखया जा रहा है ...फिर मैंने देखा की अम्मा जी लडकी अम्बा को एक उसकी हम उम्र लडकी ही बुआ बोल रही थी ...तब मैंने सोचा की मेरे ढाई महीने में इन लोगो पांच साल बिता दिए और पांच साल भी कैसे जिस हिसाब से राघव की लडकी ने राघव की बहन जिसको अम्मा जी ने बहुत पहले ही निकल दिया था जिसका नाम अम्बा है को बुआ कह रही थी और उसकी उम्र भी करीब २० साल की होगी तो कहानी केवल पांच साल ही आगे कैसे जा सकती है ?
फिर मैंने जी टीवी लगाया और छोटी बहू देखने लगा तो पता चला की इसकी स्पीड तो लाडो से भी ज्यादा है इसकी कहानी तो अब अगले जन्म की शुरू हो गयी है ...
और फिर मैंने अपनी बहन से बन्दिनी के बारे में पूछा तो पता चला की वो खत्म हो गया है तो कुछ जा कर दिल को सुकून मिला ...
फिर जब इन सब की बात हो गयी तो मै उतरन के बारे कैसे न पता लगता तो उसके बारे वही हुआ जिसका डर था की तपस्या को इच्छा ने एक बार फिर माफ़ कर के उसको अपने घर बुला लिया है और इस होली पर प्रतिज्ञा की है उसके चेहरे पर से झूठ का नकाब उतार देगी...
जब मैंने ये सब देखा तो सोचा की मैंने अपने दोस्त को गलत बता दिया की घर पर कुछ नया नही हुआ है यहा तो जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे टीवी सीरियलों में माओ को उम्र घट रही है ..
मैंने जब जब एक माँ को देखा की वो जींस और टी शर्ट पहनी हुई है और उसमे भी उसके टी शर्ट में बाहों की कमी है फिर मैंने उसकी लडके को देखा और फिर उस लडके की प्रेमिका को देखा हमको लगा की प्रेमिका की उम्र शायद माँ की उम्र से ज्यादा है ...
हमको लग रहा है की आप मेरे इस लेख में क्न्फ्युस हो रहे है ...(ये सीरियल स्टार वन पर प्यार की एक अनोखी कहानी )अगर ऐसा है तो मै अपने मकसद में कामयाब हो गया की इन कहानियों को हम जब समझ नि पते तो देखते क्यों है..?
और सबसे बड़ी बात ये है की हम इन सीरियलों पर रोज कितना टाइम बर्बाद करते है और ये लोग जब मन करता है तब कहानी को आगे बढ़ा देते है या माँ को ही बदल देते है...
फिर हम लोग उसी दिलचस्पी से इनको देखते है ...

Thursday, March 17, 2011

इस होली रंग बरसना जरूरी है...

नमस्कार मित्रो....

होली का त्यौहार है....कल मै भी इस रंगीन पर्व में शामिल होने के लिए उत्तेर प्रदेश परिवहन की सेवा ले कर अपने गृह जनपद गाजीपुर आ गया हु ....

हर तरफ रंग बरसे टाइप के गाने सुनने को मिल रहे है...कल जब मैंने ये गाना बस में सुना तो एका एक मेरे मन ये सवाल पैदा हुआ की क्या इस बार रंग बरसना जरूरी है जब की इतना कुछ पहले से ही बरस चूका है...

अब आप सोच रहे होगे की मै क्या बरसने की बात कर रहा हु....

मेरे कहने का मतलब है की मायावती द्वारा विपक्ष पर लाठिया बरस चुकी है अभी अपना दल का विरोध बाकि है देखते है की सोने लाल पटेल के सोने के बाद अपना दल कैसे लोगो को अपना बनाती है? वैसे एक बात की इन लाठियों को भी राजनितिक दल एक हथियार बना रही है ....

ठीक इसी तरह प्रणव दा ने रंगों की जगह सांसद निधि बरसा दी .अब हमारे माननीय लोग पहले वाला ही नही खर्च कर पा रहे है तो बाकि जो बढ़ा है उसको कैसे खर्च करेगे ?ये तो वही जान सकते है ....

बरसने के इसी क्रम में हशन अली

को जमानत दे कर उसपर रहम बरसा दी ...आशीष नेहरा ने ने अपनी कबिलियत से हमारे देश पर हार बरसा दिया ...

और एन डी टी वी ने ३ करोड़ की शादी बरसा दी है

और ऐ राजा की बरसात ने तो सबको गिला कर दिया है...

कुदरत ने भी जापान पर कहर बरसा दिया ..हाला की जापान के साथ साथ हम लोगो की हमदर्दी है ....

सो मेरी तरफ से ये नही लगता की अब इस होली में रंग बरसना जरूरी है....

आपको क्या लगता है....?

Sunday, March 13, 2011

एक मैच का आँखों देखा हाल...

नमस्कार मित्रो....
विश्व कप का समय चल रहा है...बहुत दिनों के बाद हम आम लोगो की जुबान पर कोई काम की बात हो रही है ...
नही तो इससे पहले हम लोग केवल कामन वेल्थ और कला धन में ही अपनी बुद्धि लगाये पड़े थे की अगर सारा पैसा हमारे देश आ जाये तो हम लोगो के पास इतने रूपये हो जायेगे..
मेरे होस्टल का चपरासी उमेश ने तो यह तक सोच लिया था की जैसे ही पैसा उसके पास आएगा वो एक सत्तर हजार गाड़ी खरीदेगा मैंने उससे पूछा की लेकिन गाड़ी कौन सी खरीदोगे ?
तो वो बोला की कोई भी जो सत्तर हजार में मिल जाये तब मुझे पता चल गया की कैसे लोग कंचन और कामिनी के आ जाने से बावरे हो जाते है और अब्दुल करीम तेलगी के जैसे पकड़े जाते है ...
फिर मैंने उमेश से कहा की गाड़ी के भर तो पैसे नही है तुम्हारे पास लेकिन अगर चाहो तो अभी हेलमेट खरीद सकते हो...
खैर छोडिये इस बात को बात हम लोग मैच की कर रहे है ...
अब मै आप लोगो को कल के मैच का आँखों देखा हाल बताने जा रहा हु ...
एक ऐसा आँखों देखा हाल जो पहले कानो सुने हाल के बाद देखा गया है ....
हुआ यू की कल शाम को जब मै अपने कमरे में बैठा था तब साऊथ अफ्रीका का दों विकेट गिर चूका था और मै अपने मित्र से अपने कमरे में बात कर रहा था...लेकिन जैसे ही कोई बात होती तो कामन हाल में बच्चे शोर मचाते और हमको पता चल जाता की साऊथ अफ्रीका एक और विकेट गिर गया और इसी कानो सुने मैच के हाल से मै खुश था की मै भी लोगो के साथ तमाम सूचनाओ से अपडेट हो जा रहा हु ...जैसे शोर होता मै दों विकेट के बाद की गिनती को आगे बढ़ा लेता और फिर अपने मित्र से बात करने लगता ....
फिर बार बार शोर होता और मेरी गिनती दस विकेट तक पहुच चुकी थी और साऊथ अफ्रीका मेरे हिसाब से हार
चुकी थी
लेकिन थोड़ी देर फिर शोर मचा तो मै सोचा की अब क्यों बच्चे हल्ला कर रहे है तो मुझसे रहा नही गया और मै भी कामन हाल में मैच देखने पहुच गया...
वह देखा तो अभी साऊथ अफ्रीका के सिर्फ छ: विकेट ही गिरे है और मै सम्पूर्ण भारत वर्ष में अकेला ऐसा प्राणी था जो ये खुद ही घोषित कर चूका था की भारत ये मैच जीत चूका है....
फिर मै ये सोचने लगा की आखिर ये बच्चे हल्ला क्यों मचा रहे थे इस सवाल का जवाब मै किसी से पूछने ही वाला था की कैमरामैन
जो की मैच का सीधा प्रसारण हम लोगो को दिखा रहे थे ने अपने कैमरे
का रुख स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठा रही एक सुंदर कन्या पर कर दिया वो भी पूरा जूम कर के जिससे हमारे टी वी स्क्रीन पर केवल उस कन्या जिसके चेहरे को गढने मेंभगवान
ने सच मुच में बहुत मेहनत करी होगी...का चेहरा ही दिख रहा था
और जैसे ही वो चेहरा बच्चो ने देखा शोर ,सराबा , सीटिया, के साथ साथ जितनी भी सृजनातमक्ताये लडको में थी सबका खुला प्रदर्शन हो गया और हम को खुद ही पता चल गया की किस कारण हमने बैठे बैठे ही साऊथ अफ्रीका के सारे विकेट गिरा दिए ....
फिर उसके बाद हम लोग मैच देखने लगे जब जब कैमरा मैन वो क्रिया दोहरा रहा था तब तब न्यूटन का तीसरा नियम (क्रिया प्रतिक्रिया ) भी बच्चे सिद्ध कर रहे थे ....
हाला की जब जब विकेट गिर रहा था तब भी बच्चे खुश हो रहे थे लेकिन उत्त्साह में कमी दिख रही थी ...एक बार तो कैमरा मैन ने एक आंटी
जी को जूम कर के दिखा दिया और बच्चे जल्दीबाजी में उनको देख कर भी वही काम कर दिए...
फिर मैंने सोचा की किसी ने सही कहा है की
इस निर्दोष जवानी पर मत जाओ यारो इस उम्र में हर लोग बहक जाते है ...और मैंने उनकी भावनाओ का खुला समर्थन किया ...
धीरे धीरे मैच अपने नतीजे की तरफ जा रहा था और मुकाबला कांटे
का हो गया था अंतिम ओवर में आशीस नेहरा गेंद बजी करने आये और पहली बाल में ही चार रन दे दिए और हम लोगो को पता चल गया था की मैच हम लोगो के हाथ से निकल गया है...उसी बीच कैमरा मैन ने स्टेडियम से एक और सुंदर मुखड़े की स्वामिनी को
अपने कैमरे के माध्यम से हम लोगो तक पहुचाया ,लेकिन इस बार बच्चो को हार
की चिंता सता रही थी लिहाजा इस बार इन लोगो ने ऐसा कुछ नही किया जो ये कुछ देर पूर्व करते आये थे...
इन लोगो को इस दशा को देख कर हमने ये लग गया की लोग सच कहते है की वक़्त के साथ साथ सब लोग बदल जाते है ...बच्चे भी एकदम शांत
हो कर मन में देश की जीत की दुआ करते हुए मैच देख रहे थे...और इसी बीच नेहरा ने एक छक्का मरवा दिया और हम लोगो के मैच जितने की सारी प्रायिकताये समाप्त हो गयी..
तो ये था लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास से भारत और साऊथ अफ्रीका के मैच का आँखों देखा हाल......

Thursday, March 10, 2011

चालाकी या फिर बेवकूफी....


नमस्कार मित्रो.....
आज मै आप लोगो ताज़ा घटनाक्रम के बारे में कुछ बताना चाह रहा हु. वैसे आप लोगो से ये विनती करता हु की इस लेख का मतलब ये बिलकुल मत निकालिए गा की मै किसी भी व्यक्तिगत दल की पैरवी कर रहा हु...
लेकिन आप ऐसा मतलब निकाल भी लेगे तो कोई बात नही क्यों की मै भी जो लिखता हु वो किसी न किसी घटना का कोई न कोई मतलब ही होता है...
अब आप ये सोच रहे होगे की मै आप से ये क्यों रहा हु की
इस लेख का ये बिलकुल मत निकालिए गा की मै किसी भी व्यक्तिगत दल की पैरवी कर रहा हु...क्यों की मै बात राजनीती की नही बल्कि मै राजनीती के माध्यम से प्रशासन की बात करने जा रहा हु...
आप लोगो को पता होगा की अभी पिछले ७,८,९ को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन था...
जिसमे की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तीन दिन तक जम के नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया लेकिन कल की जो घटना मैंने देखी और आज के समाचार में देखा और पढ़ा भी...की कोई पुलिसे का एक बड़ा अधिकारी जिसने अपनी पद की गरिमा तो छोडिये मानवता को भी कुचल डाला ...उसने समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता को न सिर्फ घसीटा बल्कि उसके मुह पर अपना जूता रख कर उसकी पिटाई भी की ...
उसको पिटते हुए देख कर लग रहा है की वो कोई पुलिसे अधिकारी की हैसियत से नही बल्कि मायावती के रिश्तेदार की हैसियत से पीट रहा है...
हाला की मै उसकी परिस्थिति से वाकिफ हु लेकिन परिस्थिति से निपटने का ये कोई तरीका कोई एक जिम्मेदार अधिकारी अपनाये वो भी वह जहा उससे भी पता है की पत्रकारों के कैमरे ऑन है...
जब की न्यायालय द्वारा आयोजको ये निर्देश जारी किया गया था की अगर इस प्रदर्शन के दौरान किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ अयोजो की होगी..
इससे ये पता चलता है की समाज में कोई अव्यवस्था न फैले इसकी चिंता न्यायालय को भी है...केवल इसकी जिम्मेदारी मायावती को ही नही है ...
और जिम्मेदारी होती तो उस वक़्त जब हमारे प्रदेश के लोगो ने मेरे होशो हवास की सबसे कठिन परीक्षा पास की...(अयोध्या फैसला ) तब मायावती का केवल एक बयान आया और जो ये साबित करता है की मायावती को खुद नही पता था की उनका नेतृत्व इतना कमजोर है और इस प्रदेश के लोग इतने समझदार....
वो बयान था की अगर फैसले के बाद प्रदेश में कुछ गतल होता है तो उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी...क्यों की जिंतनी अतिरिक्त फ़ोर्स मैंने मांगी थी वो हमे दी नही गयी..
इसका मतलब ये था की जब प्रदेश का माहौल कैसा भी हो सकता था तब उनको लोगो की नही बल्कि सरकार की चिंता थी...
खैर छोडिये इन बातो को ....हम लोग मुद्दे पर आते है...
मै बात उस पुलिसे वाले की कर रहा था...फिर मैंने सोचा की वो तो पदम सिंह जैसा नही था जिसने मायावती की जुती साफ की और अपने ओहदे को गंदा
मेरे कहने का मतलब ये था की उसको तो पता ही था की पत्रकारों के कैमरे ऑन है उसने तो पदम सिंह जैसा धोका नही खाया ...
लेकिन फिर मेरी समझ में आया हो सकता की ये बोतली तस्वीर इनको पदम सिंह जैसा बनने में प्रथम सीढ़ी साबित हो...
हाला की मायावती जी इन सब मामलो में बहुत इमानदार है वो जिस पर खुश हो जाती है...तो हो ही जाती है..(आब्दी साहब )
लेकिन कुछ भी हो किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को ये बर्ताव क्ति शोभा नही देता...
लेकिन ये इनकी चालाकी है या फिर बेवकूफी ?
ये तो यही बता सकते है....

Saturday, March 5, 2011

प्रबन्धन में फेल हमारी हर सरकार ....

नमस्कार मित्रो....
अभी मै कुछ दिन पूर्व पूर्वांचल गया हुआ था जिसके दौरान मैंने कई जिलो और उन जिलो के कई गांवो में भी गया था..हाला की मै भी पूर्वांचल का ही रहने वाला हु..गाजीपुर जिले के उतराव का..
लेकिन पता नही क्यों मै अपने गाव को देख कर ये नही सोच पाया जो इन गांवो को देख कर सोच रहा हु...इसका मतलब ये नही है की मेरा गांव बहुत हाई प्रोफ़ाईल है.
मित्रो जब मै इन गांवो में घूमता था तो मुझे निजी कंपनियों के प्रबन्धन पर बहुत ताज्जुब हुआ और मेरे मन में ये सवाल उठा की अगर सरकार भी निजी कंपनियों की हो जाये तो बात बन सकती है ...
बात बनने से मेरा मतलब ये है की सरकार चाहे जिसकी हो और वो जनहित में चाहे कितनी भी योजनाये चला रही हो..वो योजनाये हमारे गांवो तक पूछ ही नही पा रही है...लेकिन अगर बीच में कोई सत्ता दल के नेता उस गांव में पहुच गया तो रातो रात सब योजनाये लागु हो जाती है ...लेकीन नेता जी भी की क्या गलती वो तो रोज ही पहुच जाये पर कमबख्त चुनाव ही पांच सालो में एक बार आता है
और जब चुनाव आता है तो नेता जी पहुचते है और योजना चालू हो जाती है...अभी कुछ दिन पूर्व मैंने देखा की एक गांव में मुख्यमंत्री का दौरा था और इस दौरे को सकुशल निपटने के लिए उस गांव का जीर्णोद्वार यूद्ध स्तर पर जारी था..और काम देख कर हमको टी वी पर आने वाला एक सीमेंट का विज्ञापन याद आ गया जिसमे की सब कुछ बहुत तेजी से बनता हुआ दिखाया जा रहा है ...
खैर छोडिये इन बातो को....मै बात कर रहा था की निजी कंपनियों की प्रबन्धन की ....
जरा सोचिये की वो गांव जहा पर अभी तक बाल श्रम कानून नही पहुचा है वह पर एच डी ऍफ़ सी का चाइल्ड इन्सुरेंस प्लान पहुच चूका है. अब जरा सोचिये की जब गांव के लोगो को ये नही पता की छोटे बच्चो को काम करना अपराध है और इसके लिए सरकार ने कानून भी बनाया है..इस प्रकार के मानसिक स्थिति के लोगो पर निजी कंपनियों ने कितना विश्वास जताया है और अपना विज्ञापन न केवल भेजा है बल्कि उसे उसी वक़्त लागु भी किया है...
कहा जाता है की भारत गांवो का देश है और मैंने जो गांव देखा उसमे भारत सरकार का एक भी सर्वजनिक पी सी ओ नही था लेकिन टाटा डो को मो की सेवा थी और वो भी उस्सी दिन शुरू की गयी थी जिस दिन वो सेवा महानगरो में शुरू की गयी थी ...मतलब की निजी कंपनियों ने हमारी सरकार की तरह गांवो के साथ किसी प्रकार का भेद भाव नही किया ...
हमने गांव में कोई सरकारी हैण्डपम्प देखा लिकिन बिसलरी का बोतल जरुर देखी ...
हमे उन गांवो में कोई ऐसा अस्पताल नही देखा जहा की अल्ट्रा साउंड, सी टी स्कैन जैसी सुविधा उपलब्ध हो लेकिन हर एक या दों किलोमीटर पर महा ठंडी बियर की दुकान जरुर देखा...
और जब मै इन बातो होटल पहुच कर सोच रहा था तब संयोग से टी वी चल रही थी और उस पर विज्ञापन चल रहा था वो भी भारत सरकार की हिंदुस्तान जाग रहा है...
अब मै ये सोचने लगा की १५ अगस्त १९४७ के बाद अब जाग रहा हमारा हिंदुस्तान ...ये है हमारा सरकारी प्रबन्धन जो की आधा अधुरा लागु होने में भी ६२ -६३ वर्ष का समय लग गया और दूसरी तरफ हमारे देश की निजी कंपनिया जो योजनाये तत्काल लागु कर देती है इन गांवो के लिए ..
अब मैंने तो सोच लिया जरा आप भी सरकार से निजी कंपनियों के प्रबन्धन की तुलना कीजिये...और बताईये की सर्व श्रेठ कौन है ?

हम न होते तो क्या होता ?

नमस्कार मित्रो.....
बहुत दिनों की अनुपस्थिति के बाद मै एक बार फिर अपना विचार ले कर आपके बीच उपस्थित हु...
जब बात अनुपस्थिति की ही हो रही है तो मेरे दिमाग में एक बात आई की मै न होता तो क्या होता....?
तो सोचा की आज इसी पर कुछ लिख दिया जाये....क्यों की मै जब कोलेज में पढ़ता था तो एक लेख पढ़ा था जो हम लोगो की किताब के पाठ्यक्रम में था..अब वो लेख है या नही इसकी हमको जानकारी नही है...वो लेख था पंडित प्रताप नारायण मिश्र का और नाम था मित्रता ...उसमे एक पंक्ति थी की व्यक्ति की उपस्थिति का एहसास तब ही पता चलता है जब वो अनुपस्थित रहता है..मतलब की किसी की क्या एहमियत है वो उसकी अनुपस्थिति ही बयाँ कर सकती है....
वैसे हम लोग इस बार खुद ही ये जानने की कोशिश करेंगे की हम न होते तो क्या होता ? इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति का कोई सहयोग नही लिया जायेगा....
हल की ये काम बहुत कठिन है क्यों हमको अपनी एहमियत खुद ही सिद्ध करनी होगी...और आम तौर हर आदमी को थी लगता है की वो इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण और समझदार व्यक्ति है...और आज के वक़्त में आप किसी को मुर्ख कह भी नही सकते इस दुनिया में जहा तक मेरे जानकारी का सवाल केवल दो लोग है जिसने किसी को मुर्ख कहने की हिम्मत है...
१-यूधिस्ठिर जी ने यछ महाराज से कहा था की जब यछ जी यूधिस्ठिर जी से सवाल किया की दुनिया में सबसे मुर्ख कौन है ? तब यूधिस्ठिर जी ने उत्तर दिया की मनुष्य क्यों की वो रोजाना कितनो को मरता देखता है और फिर भी सोचता है की वो अमर है ..
और दूसरा हिम्मत वाला मेरे के क्लास का है जो हमसे अभी कुछ दिन पूर्व कहा की मनीष तुम बहुत मंद बुद्धि हो ....लेकिन मैंने भी उसके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नही दी क्यों मुझे तुरंत यूधिस्ठिर जी की बात याद गयी और फिर मैंने सोचा की यूधिस्ठिर जी कभी असत्य नही कहते थे सो मैंने उसकी बात लिया ..
खैर छोडिये हम लोग तो अपनी अनुपस्थिति की बात कर रहे थे न....? की हम न होते तो क्या होता ?
कितना अजीब लगता है न ये सोच कर भी की हम न होते तो क्या होता....? और यकीन मानिये तो मेरे हाथ काम नही कर रहे है इस बात लिखने के लिए..
जरा सोचिये की हम लोगो ने अपने जीवन काल न जाने कितने काम किये है कुछ अच्छे तो कुछ खराब भी..
लेकिन आज मेरे पास लिखने के लिए कुछ भी नही है...
जब की एक सीधी सी बात है की हम लोगो के होने से जो जो काम हुआ है अगर हम न होते तो वो वो काम नही होता ...लेकिन इतना कह देना खुद के साथ बेमानी सी लगती है ...
लेकिन इस बार मैंने ठान ली है की अपने इस लेख में कही भी राजनीती नही लाऊंगा ..
फिर एक दिन ऐसे ही मैंने अपने दो दोस्तों से बात करने लगा चुकी वक़्त ज्यादा था और लोग कम थे इस लिए हम अपने घर की भी बात करने लगे उस बात चीत में मैंने कुछ अपनी कही और कुछ उनकी सुनी..
लेकिन उन लोगो ने हमसे कहा की तुम्हारे घर के लोगो को तुमसे बहुत दुःख होता होगा लेकिन वो तुमसे कह नही पा रहे होंगे...
फिर मैंने सोचा की मैंने तो कोई गलत काम किया ही नही लेकिन जब मेरी बात से ही सामने वाले को मै गलत लग रहा हु तो कुछ तो बात जरुर होगी...
फिर उनमे से एक ने कहा की तुम क्या हो...? तुम जैसे हो वैसे ही हो या फिर कोई और छुपा चेहरा है तुम्हारा ? कभी कभी ऐसा लगता है दुनिया की समझ तुमको बहुत ज्यादा है...
फिर मैंने सोचा की जब मै हु तो लोगो नही समझ में आ रहा हु तो अगर नही होता तो क्या होता ?
मैंने उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया लेकिन हमको उनकी ये बात की तुम्हारे घर के लोगो को तुमसे बहुत दुःख होता होगा लेकिन वो तुमसे कह नही पा रहे होंगे...बहुत देर तक उलझन में डाली रही...
लेकिन मुझको पता भी चल गया था की मै न होता तो क्या होता....शायद मेरे घर वालो को दुःख नही होता अगर मेरे दोस्त सही कह रहे होंगे तो ...
और भी काम मैंने किये है जो अच्छे है लेकिन जब सामने वाले ने ये कह ही दिया है तो उनकी बात ही हमको सबसे महत्वपूर्ण लगती है ...मै न होता तो मेरे घर वालो को दुःख न होता ....