मित्रो को नमस्कार और बडो को प्रणाम....
कल मै जब अपने हॉस्टल से निकला तो मेरी मंजिल थी...भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय....मुझे रास्ता ठीक ठीक नही पता था ..मै जब निशातगंज पहुचा तो एक सज्जन से कार्यालय का पता पूछा उन्होंने बताया की आप एकदम सीधे चले जाईये...जहा पर आपको ज्योतिषियों की दुकान मिलेगी..वही आपका कार्यालय है....मै वह पहुचा और काम निपटा कर बाहर आया तो हमको लगा की उस सज्जन व्यक्ति ने हमको पूरा पता नही बताया...क्यों की यहाँ सडक के दोनों तरफ ज्योतिषियों की दुकाने है...
एक तरफ जो की सडक के किनारे अपनी दुकान लगाये है...और दूसरी तरफ विधानभवन जिसमे हमारे राज्य के निर्वाचित ज्योतिषी रोजाना दुकान lgate है....
अब जरा दोनों ज्योतिषियों का तुलनात्मक अध्यन करते है ....
सडक के इस पर वाला ज्योतिषी जो की लोगो का हाथ देखे है और सलाह देते है की...आप ये करेंगे तो आपकी तमाम समस्यां खत्म हो जाएगी....
समस्यां मतलब...बच्चे का दाखिला , बेटी की शादी,बेटे की सरकारी नौकरी ,आर्थिक परेशानी कब खत्म होगी? इत्यादि....
हम aam जनता उनकी बातो का भरोषा भी करते है....
हमे लगता है की ये वाला ज्योतिषी सही कह रहा है....
अब बात करते है है सडक के उस पार वाली दुकान की जिसमे हमारे द्वारा भेजे गये ज्योतिषी आपनी दुकान lgate है....
इसमें दुकान लगाने वाले को विधायक कहते है...
जो की हमारे राज्य का भविष्य का निर्धारित करते है....और उसी राज्य में हम aam लोग भी रहते है...जिनकी समस्या हम पहले बता चुके है...
मजेदार बात ये है की जो समस्या हम लोग सडक के इस पार वाले ज्योतिष से बताते है...वो समस्या सड़क के उस पार वाले ज्योतिषियों के समूह द्वारा पैदा की गयी होती है...
मतलब की बेरोजगारी , महगाई, बीमारी,इत्यादि।
क्यों की इनके गलत काम से हम aam लोग परेसान होते है...
और फिर शांति के लिए सडक के इस पार वाले ज्योतिषियों के पास आते है...
सो हमको अपना ज्योतिषी खुद ही चुनना होगा...जो हमारा हमारे भविष्य को सुरछित कर सके...
इस्सके लिए हमको अपने लोकतान्त्रिक पर्व में मतदान करना होगा...
जो की हमारे हिसाब से सही होगा...
अब मित्रो आप को तो दोनों ज्योतिषियों के बारे में पता चल गया....न॥?
अब मै ये आप को ये छुट देता हु की आप कौन सा ज्योतिषी पसंद करेंगे...
इस पार वाला या उस पार वाला...?
हाला की ये सडक दो ज्योतिषियों की दुकान से होकर जाती है...
अद्भुत चिंतन मनीश बहुत बढ़िया जारी रहें बधाई
ReplyDeleteits too good dear keep it up.......................
ReplyDelete